Varanasi : महाकुंभ के पलट प्रवाह ने बनारस को जकड़ लिया है। मौनी अमावस्या से पहले लाखों श्रद्धालु विश्वनाथ धाम, कालभैरव, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध, लक्सा और सोनारपुरा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उमड़ पड़े हैं। शहर की सड़कों और गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की चार किलोमीटर लंबी कतारें लगी हैं।


वाहनों का रेला सड़कों पर जमकर फंसा है, और गलियां भी पूरी तरह से पैक रह रही हैं। गोदौलिया से गिरजाघर चौराहा और विश्वनाथ धाम तक का मार्ग पैदल चलने के लिए अत्यधिक कठिन हो गया। लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ रहे। यही हाल दशाश्वमेध से मैदागिन, चौक, गोदौलिया, सोनारपुरा समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों का है। इन क्षेत्रों के सम्पर्क मार्ग भी पूरी तरह से जाम की चपेट में हैं।


काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद सुबह से दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान गेट नंबर चार, गंगा तट और सरस्वती फाटक जैसे प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा देखी गई। श्रद्धालुओं का काशी में ठहराव और राजस्व में वृद्धि बनारस में 27 से 30 जनवरी के बीच 35 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यह संख्या देव दीपावली के आयोजन में आए श्रद्धालुओं से दोगुनी से अधिक है।


