Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ भगदड़ : DGP और मुख्य सचिव ने किया महाकुंभ का दौरा, अस्पताल में भर्ती घायलों का जाना हाल, बोले- किसी की हालत चिंताजनक नहीं

महाकुंभ भगदड़ : DGP और मुख्य सचिव ने किया महाकुंभ का दौरा, अस्पताल में भर्ती घायलों का जाना हाल, बोले- किसी की हालत चिंताजनक नहीं

by Bhadaini Mirror
0 comments

प्रयागराज, भदैनी मिरर। महाकुंभ भगदड़ (MahaKumbh Stampede) के अगले दिन यानी आज गुरुवार को डीजीपी यूपी (DGP-UP) प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह प्रयागराज पहुंचे. दोनों अफसरों ने मेला क्षेत्र के उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मची थी. वे वसंत पंचमी के अवसर पर 3 फरवरी को होने वाले तीसरे अमृत स्नान से पहले सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली.

Ad Image
Ad Image

अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

डीजीपी यूपी और मुख्य सचिव ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया. जिसके बाद यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यहां ”36 घायल लोग भर्ती हैं. सभी का अच्छे से इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए भी व्यवस्था की गई है. इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. घायल लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार के अलग-अलग जगहों से हैं. उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. किसी की हालत गंभीर नहीं है. फ्रैक्चर होने से ठीक होने में 3 सप्ताह का समय लग सकता है.

Ad Image

तीसरे अमृत स्नान पर चर्चा

Ad Image

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि “राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. वर्तमान में, हम यहां चर्चा करने के लिए आए हैं कि हम बसंत पंचमी ‘अमृत स्नान’ को कैसे और अच्छे से आयोजित कर सकते हैं।” हम बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं. हम उस स्थान पर भी पहुंचे जहां यह घटना हुई थी और मेडिकल कॉलेज गए और उन लोगों से मिले जिनका इलाज चल रहा है. यहां भर्ती कोई भी व्यक्ति गंभीर नहीं है, उनमें से कुछ को फ्रैक्चर हुआ है. हम बसंत पंचमी के लिए बेहतर व्यवस्था करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इस पर चर्चा की गई है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment