Movie prime
Ad

Mahakumbh : बालक दास का जगद्गुरु के रूप में पट्टाभिषेक- अखाड़ों के संतों, महंतों ने किया घोषित

Ad

 
Mahakumbh : बालक दास का जगद्गुरु के रूप में पट्टाभिषेक- अखाड़ों के संतों, महंतों ने किया घोषित
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

काशी के प्राचीन पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर, काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष बालक दास को महाकुम्भ में जुटे अखाड़ों के संतों एवं महंतों ने विधि-विधान से महाकुम्भ प्रयागराज में अखिल भारतीय श्रीपंच तीनों अनी अखाड़ा चतुः सम्प्रदाय निर्वाणी अखाड़ा में पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास का श्रीमद् जगद्गुरु नरहर्यानन्द द्वाराचार्य का पट्टाभिषेक कर जगद्गुरु घोषित किया गया।

Ad

बालक दास सनातन संस्कृति के ऐसे संवाहक हैं जो जाति धर्म के भेद को नहीं मानते हैं। अपने मठ का दरवाजा उन्होंने सबके लिये खोल दिया। इसलिए गुरुपूर्णिमा पर उनके यहां हिन्दू और मुसलमान सभी लोग पहुँचते हैं। बालक दास सामाजिक आन्दोलन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जब तीन तलाक का आन्दोलन मुस्लिम महिलाएं चला रही थीं तब बालक दास ने खुलकर मुस्लिम महिलाओं का समर्थन किया। जगद्गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होने पर बालक दा के काशी आगमन की तैयारी हो रही है। उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। रामपंथ के पंथाचार्य डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने बताया कि जगद्गुरु पहले सुभाष भवन पहुँचेंगे, जहां वनवासी समाज के बच्चे और दलित समाज की महिलाएं उनका अभिनन्दन करेंगी। फिर वो पातालपुरी मठ जाएंगे।

Ad
Ad
Ad

Ad