Movie prime

कुंभ मेले की अव्यवस्था पर अजय राय का सरकार पर हमला, कहा- भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ नहीं, हकीकत में…

Ad

Ad
 
कुंभ मेले की अव्यवस्था पर अजय राय का सरकार पर हमला, कहा- भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ नहीं, हकीकत में…
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कुंभ मेले में अव्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "सरकार ने भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ का नारा दिया, लेकिन हकीकत में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।"

Ad

कुंभ में श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ी दिक्कतें

अजय राय ने कहा कि कुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन अव्यवस्था के कारण 40-45 किलोमीटर पैदल चलकर स्नान के लिए जाना पड़ा। लोगों ने सिर पर गठरी और बच्चों को कंधे पर बैठाकर गंगा तक पहुंचने का संघर्ष किया, जबकि वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दी गईं। उन्होंने कहा, "सरकार ने आम श्रद्धालुओं का अपमान किया है। मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"

Ad

महाशिवरात्रि पर काशी में भी अव्यवस्था

उन्होंने वाराणसी में महाशिवरात्रि के दौरान भी भारी अव्यवस्था का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन आम भक्तों को 10-11 घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा। प्रशासन ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की।"

Ad

रोपवे पर उठाए सवाल, मेट्रो की मांग

अजय राय ने वाराणसी में प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रोपवे से लोगों की निजता भंग होगी और यह एक झुनझुना बनकर रह जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि रोपवे की बजाय मेट्रो का संचालन किया जाना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोपवे पर रोक लगाने के फैसले को सही बताया।

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता को लगातार धार्मिक आयोजनों में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

Ad

Ad