प्रयागराज महाकुंभ में आज भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद पवित्र स्नान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा के बाद दोनों ने पक्षियों को दाना खिलाकर पर्यावरण और जीवन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
भूटान नरेश सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर कुशलक्षेम पूछा। हवाई अड्डे पर पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका स्वागत किया गया, जिसे देखकर भूटान नरेश ने कलाकारों की सराहना की। मंगलवार को वे महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे स्नान
महाकुंभ में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियां भाग ले रही हैं। अब तक गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेले की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे।