Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ 2025 : किन्नर अखाड़े में तीर्थयात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़, आशीर्वाद लेने के लिए कर रहे लंबा इंतजार

महाकुंभ 2025 : किन्नर अखाड़े में तीर्थयात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़, आशीर्वाद लेने के लिए कर रहे लंबा इंतजार

by Ankit Mishra
0 comments

प्रयागराज/विशेष प्रतिनिधि। वैसे तो महाकुंभ में सभी अखाड़ों और साधु संतों के शिविरों में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है लेकिन किन्नर अखाड़े में लोगों की भीड़ ज्यादा पहुंच रही हैं। किन्नर संतों का आशीर्वाद लेने के लिए लोग 2-2 घंटे तक इंतजार कर रहे हैं। अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद पाने के लिए लंबी कतार लोगों की प्रतिदिन लग रही है। दोपहर करीब 2 बजे जब ही वह अपने शिविर से बाहर निकलती हैं तो भीड़ उनकी तरफ बढ़ती है। इसे देखते हुए 40 से ज्यादा बाउंसर व पुलिसकर्मी यहां तैनात हैं। इस महाकुंभ में सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि देश भर के किन्नर संतों का आगमन हो चुका है। सभी किन्नर अखाड़े में रुके हुए हैं। इसमें महामंडलेश्वर, महंत, श्रीमहंत आदि पदों पर विराजमान संत अखाड़े में अलग अलग स्थानों पर बैठे हैं। कहीं कोई हवन कर रहा है तो कहीं कोई जप-तप में लीन है। अघोरी किन्नर भी यहां पहुंचे हैं। किन्नर संत पूरे श्रृंगार के बाद लोगों के बीच में आती हैं। हर कोई उनका आशीर्वाद ले रहा है। इतना ही नहीं सेल्फी भी ले रहा है। यह क्रम पूरे दिन चलता रहता है।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment