Home वाराणसी महाकुंभ 2025: वाराणसी नगर निगम की विशेष तैयारियां, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई क्यूआरटी, जो 24 घंटे रहेगी एक्टिव

महाकुंभ 2025: वाराणसी नगर निगम की विशेष तैयारियां, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई क्यूआरटी, जो 24 घंटे रहेगी एक्टिव

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी नगर निगम ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और बताया कि स्वास्थ्य, सफाई और यातायात सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। नगर निगम द्वारा विभिन्न विभागों की संयुक्त क्वीक रिस्पांस टीम (क्यू०आर०टी०) बनाई गई है, जो 24×7 कार्य करेगी।

Ad Image
Ad Image

क्वीक रिस्पांस टीम (क्यू०आर०टी०):

नगर निगम ने स्वास्थ्य, जलकल, मार्ग प्रकाश और अभियंत्रण विभागों की टीमों को मिलाकर क्यू०आर०टी० का गठन किया है। यह टीम दशाश्वमेध जोन पर तैनात रहेगी और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान करेगी।

Ad Image

हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम:

Ad Image

काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (KICCC) में हेल्प डेस्क कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। टोल-फ्री नंबर 1533 पर मिलने वाली शिकायतों को तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था:

महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने 20 नए अस्थायी रैन बसेरे तैयार किए हैं। पहले से संचालित 21 रैन बसेरों के साथ कुल संख्या 41 हो गई है। ये सभी सुविधाओं से लैस होंगे।

Ad Image
Ad Image

परिवहन सुविधाएं:

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 20 नए ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाए गए हैं। अब कुल 44 स्टैंड उपलब्ध होंगे। इन वाहनों के किराए की जानकारी प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले की जा रही है।

Ad Image

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर जोर:

महाकुंभ के दौरान शहर के धार्मिक कुंडों, तालाबों, घाटों और बाजारों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख घाटों पर चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और वाटर टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे।

घाटों पर नाव किराए की जानकारी:

श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सभी प्रमुख घाटों पर नावों के किराए की जानकारी बोर्ड के माध्यम से लगाई जा रही है।

विशेष इंतजाम:

  • स्वागत द्वार: प्रवेश स्थलों और प्रमुख चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम: प्रमुख स्नान घाटों पर सूचना प्रसारण के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली लगाई जाएगी।
  • अतिक्रमण अभियान: घाटों और धार्मिक स्थलों तक पहुंचने वाले रास्तों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
  • अलाव की व्यवस्था: रैन बसेरों और सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।

वाराणसी नगर निगम ने महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने का संकल्प लिया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन काशी की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को बढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment