Home वाराणसी लोकसभा चुनाव: पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में कहा- दिखाई भी दे थानेदारों का निष्पक्ष काम, 10045 लोगों के विरूद्ध हुई निरोधात्मक कार्रवाई…

लोकसभा चुनाव: पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में कहा- दिखाई भी दे थानेदारों का निष्पक्ष काम, 10045 लोगों के विरूद्ध हुई निरोधात्मक कार्रवाई…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव को लेकर कैंप कार्यालय में रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काशी जोन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की और साथ ही थानेदारों को कहा कि आप कागजों पर नही बल्कि आपकी निष्पक्ष कार्रवाई दिखाई देनी चाहिए. साथ ही कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए चुनाव के दौरान गड़बड़ी या हिंसा अथवा आदर्श चुनाव आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पुलिस की नजर में रहे और उन पर निरोधात्मक कार्यवाही करें.
हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा, गैंगेस्टर, माफिया व अन्य अपराधियों की प्रतिदिन हाजिरी लें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें नजर.

Ad Image
Ad Image

शांति पूर्वक मतदान के लिए अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध हथियार की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज करें. साथ ही क्षेत्र के लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का काम युद्धस्तर पर हो. असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गैंगस्टर, गुण्डा या निरोधात्मक कार्रवाई में कोई लापरवाही न हो. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों की गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस स्कोर्ट व वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. निगरानी हेतु थाने पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को 1 से 2 गांव या मोहल्ले आवंटित किये जाये. वह पुलिसकर्मी उस गांव से सम्बन्धित समस्त जानकारी चौकी हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी को देंगे. असामाजिक तत्वों के विरूद्ध थाना प्रभारी कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगें.

Ad Image
Ad Image

आचार संहिता से अब तक काशी जोन में चुनाव की तैयारियों को लेकर 107/116 सीआरपीसी के तहत 10045 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 75 व्यक्तियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट/110 जी सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. 350 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ, 37 किलो गांजा की बरामदगी हुई, 300 ग्राम अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है. अवैध 11 शस्त्र और 15 कारतूस की बरामदगी हुई है. इसके साथ ही 3288 लाइसेंसी असलहे को जमा करवाया गया है. 176 नॉन बेलेबल वारंट का तामीला करवाया गया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन चन्द्रकान्त मीना, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय सहित काशी जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment