56
वाराणसी, भदैनी मिरर। मौत बनकर पतंग की डोर के रुप में उड़ रहा चाइनीज मांझा प्रतिबंध के बाबजूद चोरी-छिपे बिक रहा है. इस मंझे से लगातार लोग चोटिल हो रहे है, कई की जान तक जा चुकी है. चाइनीज मांझा के बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी (सपा) दीपचंद्र गुप्ता “दीपू” के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे.
जनसुनवाई कर रहे डीएम एस. राजलिंगम से मुलाकात कर चाइनीज मांझा के बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की. इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि प्रतिबंध के बाबजूद शहर में यह मांझा बिक रहा है. दुकानदार बच्चों को ऊंचे दामों पर बेच रहे है. इसके लिए प्रशासन को आदेश दिया जाए कि बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे.
पंकज यादव जिला सचिव लोहिया वाहिनी सपा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज हमने ज्ञापन सौंपा है. चाइनीज मांझे के खिलाफ यदि व्यापक अभियान चलाकर पुलिस इसको बंद नहीं करवाती है तो हम बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. कहा कि आज सड़क पर चलने में डर लग रहा है, कौन सा मांझा कब गले में फंसे और जान चली जाए.