62
वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के निर्देशानुसार वाराणसी के बीएसए डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने भी छुट्टी के आदेश जारी कर दिए है. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर प्रभावी रहेगा.
डॉक्टर अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक निर्धारित किया गया है.
जिसके क्रम में जनपद वाराणसी के कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में इस दौरान शीतकालीन अवकाश रहेंगा. उन्होंने आदेश की प्रति सभी स्कूल और भेज दिया है.