वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर में खड़ी गाड़ियों की रेकी कर चोरी करने वाले दो वाहन चोरों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 मोटरसाइकिल और मास्टर चाभियां बरामद हुई है. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र ने किया.
बताया कि इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में वाहन चोरी के सम्बन्ध में विवेचना की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना मारूति नगर मार्ग बबुराही के पास दो बाइक सवार कर्महरी (मोहनिया) भभुआ निवासी विवेक कुमार चौबे के साथ एक अन्य फुल्ली (कोचस ) रोहतास निवासी नाबालिग को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों वाहन चोरी का निकला. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर तीन और यानि कुल पांच वाहन बरामद किया.
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह बीएचयू व ट्रामा सेण्टर में खड़ी गाड़ियों की रेकी करते हैं. मौका पाकर मोटरसाइकिलों का लाक मास्टर चाभी से खोलकर गाड़ी चुराकर चलते-फिरते ग्राहक ढूंढकर बेच देते हैं. चोरी की गाड़ियों को बेचकर जो लाभ मिलता है उसे हम दोनों आपस में बांट लेते हैं तथा अपना खर्चा चलाते हैं.
- सुपर स्पलेण्डर वाहन संख्या UP65CW6212
- सुपर स्पलेण्ड वाहन संख्या UP65DN0620
- टीवीएस अपाचे ग्रे रंग वाहन संख्या UP65BP1497
- टीवीएस अपाचे नीला रंग वाहन संख्या PB39Z6785
- हीरो पैशन प्रो नीला काला रंग वाहन संख्या OR02BG7277