Home वाराणसी वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट संचालित कर रही संस्था को थमाया गया निरस्तीकरण नोटिस

वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट संचालित कर रही संस्था को थमाया गया निरस्तीकरण नोटिस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। इंदौर के तर्ज पर कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे संचालित हो रहे नाइट मार्केट (Varanasi Night Market) को हटाने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा संचालन करने वाली संस्था को निरस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है. संस्था श्रेया एजेंसी के द्वारा नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग एवं टाउनहाल पार्क का संचालन एवं देख-रेख हेतु अनुबंध किया गया था, लेकिन श्रेया एजेंसी के द्वारा अनुबंध के आधार पर सभी स्थानों का उचित देख-रेख एवं समय से निर्धारित किराये का भुगतान नही किया जा रहा था. इसके लिए संस्था को कार्य में सुधार लाने एवं निर्धारित किराये का भुगतान समय से करने को पूर्व में नोटिस दिया गया था, परन्तु संस्था के द्वारा अनुपालन नही किया गया.

Ad Image
Ad Image

नगर निगम द्वारा बार-बार नोटिस देने एवं कार्य में सुधार न करने के कारण श्रेया संस्था को नगर आयुक्त के द्वारा नाइट मार्केट, बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग, टाउनहाल भूमिगत पार्किंग एवं टाउनहाल पार्क का संचालन एवं देख-रेख का कार्य करने हेतु निरस्त करनें का आदेश दिया गया.

Ad Image
Ad Image

कैण्ट स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर के नीचे नाइट मार्केट के स्थानों पर नगर निगम के द्वारा सौन्दर्यीकरण एवं प्लांटेशन का कार्य किया जायेगा तथा उपयुक्त स्थानों पर बैठने हेतु चेयर्स तथा पंजीकृत वेन्डरों को उचित स्थान देने का प्राविधान किया गया है. उक्त के साथ ही रेलवे स्टेशन आने-जाने हेतु सामने से सुगम यातायात की व्यवस्था की जायेगी. इस हेतु ड्रांइग डिजाइन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment