Home वाराणसी अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान का अपहरण कांड: बिजनौर पुलिस ने पूर्व सभासद सहित चार आरोपियों को किया अरेस्ट, मास्टरमाइंड सहित 6 की तलाश जारी

अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान का अपहरण कांड: बिजनौर पुलिस ने पूर्व सभासद सहित चार आरोपियों को किया अरेस्ट, मास्टरमाइंड सहित 6 की तलाश जारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। इवेंट करवाने के नाम पर मुंबई के सिने अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान का अपहरण कर पैसे ऐंठने वाले गिरोह में बिजनौर पुलिस ने पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की सहित चार आरोपियों को अरेस्ट किया है. पूर्व पार्षद पर हत्या, गैंगस्टर सहित कुल 11 मुकदमें दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 लाख 4 हजार नगदी बरामद हुआ है, जबकि इस मामले में मास्टरमाइंड लवी सहित छह आरोपी अभी भी फरार है. एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है. हमने पूरे घटना के विवेचना में जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य इलेक्ट्रानिक और सर्विलांस साक्ष्य एकत्र किए है.

Ad Image
Ad Image

इनकी हुई है गिरफ्तारी

Ad Image
  1. सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मौ० जाटान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
  2. सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मौ० आचारजान सब्जी मण्डी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
  3. अजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मौ० कस्साबान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
  4. शशांक कुमार पुत्र स्पेन्द्र कुमार निवासी बी-162 जनकपुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
Ad Image

इनकी है पुलिस को तलाश

Ad Image
Ad Image

शुभम (लवी का मौसेरा भाई)

Ad Image
Ad Image

लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र स्व. जयपाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

Ad Image

आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौ० चाहशीरी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

शिवा पुत्र स्व० लेखराज सिंह निवासी मौ० चमरपेडा नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

अर्जुन कर्णवाल पुत्र रवि निवासी बुल्ला का चौराहा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

अंकित उर्फ पहाडी पुत्र रवि खन्ना निवासी सांई मंदिर के पास मौ० शम्भा बाजार थाना कोतवाली शहर बिजनौर

यह है पूरा मामला

जनपद मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने 15 अक्टूबर 2024 को मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगो को सम्मानित करने हेतु इवेन्ट के संबंध में फोन पर बात की. इवेन्ट के लिये राहुल सैनी ने एडवांस पेमेंट भेजी और 20 नवंबर 2024 को मुबंई से दिल्ली के लिये एक फ्लाइट टिकट बुक कराया. मुश्ताक मौहम्मद खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी कैब से रिसिव किया गया, जो उसको मेरठ लेकर आई. रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाडी को रोककर मुश्ताक मौहम्मद खान को दूसरी गाडी में यह कहकर बैठाया गया कि यह गाडी मेरठ जायेगी. गाडी ड्राइवर द्वारा गाडी को कुछ दूर चलाने के बाद रोककर, उसमें 2 अन्य व्यक्तियो को सवार किया जो मुश्ताक मौहम्मद खान को एक अज्ञात घर मे ले गये और मुश्ताक मौहम्मद खान से पैसो की मांग करने लगे. 21 नवंबर को सुबह मुश्ताक़ ख़ान उपरोक्त उनसे बचकर भाग गए व वापस मुंबई लौट गए.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मुश्ताक का मोबाइल लेकर उससे मेरठ व मुजफ्फरनगर में खरीदारी की व कुछ कैश वि‌ड्रॉअल किया. उनसे कुल लगभग 2 लाख रुपए खरीदारी व कैश ट्रान्सफर के माध्यम से लिए गए.

Social Share

You may also like

Leave a Comment