वाराणसी, भदैनी मिरर। इवेंट करवाने के नाम पर मुंबई के सिने अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान का अपहरण कर पैसे ऐंठने वाले गिरोह में बिजनौर पुलिस ने पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की सहित चार आरोपियों को अरेस्ट किया है. पूर्व पार्षद पर हत्या, गैंगस्टर सहित कुल 11 मुकदमें दर्ज है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 लाख 4 हजार नगदी बरामद हुआ है, जबकि इस मामले में मास्टरमाइंड लवी सहित छह आरोपी अभी भी फरार है. एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है. हमने पूरे घटना के विवेचना में जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य इलेक्ट्रानिक और सर्विलांस साक्ष्य एकत्र किए है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
- सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मौ० जाटान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
- सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मौ० आचारजान सब्जी मण्डी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
- अजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मौ० कस्साबान थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
- शशांक कुमार पुत्र स्पेन्द्र कुमार निवासी बी-162 जनकपुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद
इनकी है पुलिस को तलाश
शुभम (लवी का मौसेरा भाई)
लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र स्व. जयपाल सिंह निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आशाराम निवासी मौ० चाहशीरी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
शिवा पुत्र स्व० लेखराज सिंह निवासी मौ० चमरपेडा नई बस्ती थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
अर्जुन कर्णवाल पुत्र रवि निवासी बुल्ला का चौराहा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
अंकित उर्फ पहाडी पुत्र रवि खन्ना निवासी सांई मंदिर के पास मौ० शम्भा बाजार थाना कोतवाली शहर बिजनौर
यह है पूरा मामला
जनपद मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने 15 अक्टूबर 2024 को मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगो को सम्मानित करने हेतु इवेन्ट के संबंध में फोन पर बात की. इवेन्ट के लिये राहुल सैनी ने एडवांस पेमेंट भेजी और 20 नवंबर 2024 को मुबंई से दिल्ली के लिये एक फ्लाइट टिकट बुक कराया. मुश्ताक मौहम्मद खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी कैब से रिसिव किया गया, जो उसको मेरठ लेकर आई. रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाडी को रोककर मुश्ताक मौहम्मद खान को दूसरी गाडी में यह कहकर बैठाया गया कि यह गाडी मेरठ जायेगी. गाडी ड्राइवर द्वारा गाडी को कुछ दूर चलाने के बाद रोककर, उसमें 2 अन्य व्यक्तियो को सवार किया जो मुश्ताक मौहम्मद खान को एक अज्ञात घर मे ले गये और मुश्ताक मौहम्मद खान से पैसो की मांग करने लगे. 21 नवंबर को सुबह मुश्ताक़ ख़ान उपरोक्त उनसे बचकर भाग गए व वापस मुंबई लौट गए.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मुश्ताक का मोबाइल लेकर उससे मेरठ व मुजफ्फरनगर में खरीदारी की व कुछ कैश विड्रॉअल किया. उनसे कुल लगभग 2 लाख रुपए खरीदारी व कैश ट्रान्सफर के माध्यम से लिए गए.