Home वाराणसी मजबूर पत्नी का सहारा बनी खाकी: श्मशान तक कंधा देकर पहुंचाया, अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था…

मजबूर पत्नी का सहारा बनी खाकी: श्मशान तक कंधा देकर पहुंचाया, अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। वो कहते है न कि हर सिक्के के दो पहलू होते है. ठीक उसी तरह अपराध की जद में उलझी रहने वाली खाकी का एक मानवीय चेहरा भी होता है, जो कभी-कभी निकलकर लोगों के सामने आता है. वाराणसी पुलिस की एक ऐसी ही मानवीय पहल की आज पूरे शहर में सराहना हो रही है.

Ad Image
Ad Image

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में एक संदेश देने और खाकी की छवि को बेहतर बनाने  का काम किया है. दरअसल, थाना चेतगंज क्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के रहने वाले झाबर पुत्र मोतीलाल की सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और लक्ष्मी के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे. वह पति के शव के पास बैठकर रो रही थी.

Ad Image
Ad Image

यह सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने पास से अंतिम संस्कार के पैसे दिए और शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया. बता दें कि 2019 बैच के दरोगा पवन पांडेय के इस मानवतावादी कार्य को लोग काफी सराहना कर रहे है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति एक अच्छी छवि बनी है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment