वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट वाराणसी के चल रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) के कोर्ट ने दो बदमाशों को जिला बदर किया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने यूपीहै गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत राहुल मौर्या निवासी गोपालपुर कोरौता (लोहता) को 5 माह के लिए जिला बदर किया है. इसके खिलाफ भेलूपुर, मंडुवाडीह और लोहता में मुकदमा दर्ज है. मंडुवाडीह पुलिस ने गैंगस्टर के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है.
दूसरे अजीत श्रीवास्तव निवासी कुम्हारपुरा (कैंट) फुलवरिया को 4 माह के लिए जिला बदर किया है. अजीत के खिलाफ कैंट थाने में 4 प्राथमिकी दर्ज है.
ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने अपने आदेश में लिखा कि दोनों बदमाश जहां भी अस्थाई निवास करेंगे उसकी सूचना स्थानीय थाने को देंगे. यदि सजा के दौरान जिला की सीमा में यदि अभियुक्त पकड़े जाते है तो पुलिस कार्रवाई करें.