जलालपुर में हत्या के प्रयास के दो आरोपित गिरफ्तार, चाकू बरामद
छातीडीह गांव के रहनेवाले हैं दोनों, पुलिस कर रही थी तलाश
Updated: Oct 23, 2025, 22:11 IST
WhatsApp
Group
Join Now

दादागंज तिराहे के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के आदेश पर आपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को जलालपुर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में आलोक यादव और सुमित यादव उर्फ दीपू इसी थाना क्षेत्र के छातीडीह गांव के रहनेवाले हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। इन दोनों के खिलाफ धारा 109(1)/115(2)/351(3) के तहत मुकदमा दर्ज था।
थाना प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने बताया कि दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर थौर दादागंज तिराहे के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई राजेश राम, कांस्टेबल कर्मधीर पाल, अजय चौहान, ओमप्रकाश यादव, देवानन्द शामिल रहे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें पता था कि पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। लेकिन अचानक सामने पुलिस देख वह भागने लगे। इसी दौरान घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।




