UP: झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाश पैदल आए थे- बेटे की चीख से गूंज उठा गांव
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में देर रात हुई वारदात, पुलिस ने बरामद किया खोखा - चार टीमें जांच में जुटीं

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में बीती रात तीन बदमाशों ने झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। कड़ैला गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनके पिता मखन्चू यादव (76 वर्ष) रोज की तरह झोपड़ी में सोए थे। रात करीब 11 बजे तीन अज्ञात बदमाश पैदल वहां पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही मखन्चू यादव की दर्द भरी चीख सुनकर पास ही सो रहे बेटे विनोद मौके पर पहुंचे तो पिता लहूलुहान पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मखन्चू को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरायख्वाजा पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।
कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए चार जांच टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की गतिविधियों की जांच में जुटी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


