गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए तत्परता के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक होना चाहिए।
जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता का निर्देश
गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक व्यक्ति से मुलाकात की। उन्होंने सबके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित को न्याय मिलेगा और सरकार हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
अवैध कब्जों पर सख्ती का आदेश
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कमजोरों पर अत्याचार और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और संवेदनशीलता के साथ हर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।
इलाज के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए इलाज से जुड़ी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी की दिनचर्या परंपरागत रही। मंगलवार सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका। मंदिर भ्रमण के दौरान वे गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को दुलारते हुए गुड़ खिलाया। एक गोवंश के साथ खेलते हुए मुख्यमंत्री का स्नेहपूर्ण व्यवहार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।