Home यूपी जनता दर्शन : सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

जनता दर्शन : सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

by Ankita Yadav
0 comments

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए तत्परता के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक होना चाहिए।

Ad Image
Ad Image

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता का निर्देश

गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक व्यक्ति से मुलाकात की। उन्होंने सबके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने भरोसा दिलाया कि हर पीड़ित को न्याय मिलेगा और सरकार हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

Ad Image

अवैध कब्जों पर सख्ती का आदेश

Ad Image

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कमजोरों पर अत्याचार और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और संवेदनशीलता के साथ हर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इलाज के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए इलाज से जुड़ी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

Ad Image
Ad Image

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी की दिनचर्या परंपरागत रही। मंगलवार सुबह उन्होंने गुरु गोरखनाथ का पूजन-अर्चन किया और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेका। मंदिर भ्रमण के दौरान वे गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को दुलारते हुए गुड़ खिलाया। एक गोवंश के साथ खेलते हुए मुख्यमंत्री का स्नेहपूर्ण व्यवहार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment