Movie prime
Ad
Ad

अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात: रूस-यूक्रेन युद्ध पर नहीं बन पाई अंतिम सहमति

तीन साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों नेताओं की आमने-सामने बैठक

Ad

 
Trump and putin
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad

प्रेस वार्ता में ट्रंप बोले- नाटो और जेलेंस्की से करेंगे बातचीत 

पुतिन ने ट्रंप को दिया रूस आने का न्यौता, कहा- "अगली बार मॉस्को में" 

10 साल बाद अमेरिकी धरती पर पहुंचे पुतिन, रेड कार्पेट पर हुआ स्वागत 

2019 के बाद पहली बार आमने-सामने मिले ट्रंप और पुतिन

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का के एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर आमने-सामने मिले। यह मुलाकात करीब ढाई घंटे तक चली, लेकिन बंद कमरे की इस बैठक में कोई अंतिम समझौता नहीं हो सका।
Trump
 तीन साल से जारी युद्ध पर केंद्रित रही चर्चा
इस अहम वार्ता के दौरान दोनों देशों की ओर से शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। अमेरिकी पक्ष से विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, सीआईए प्रमुख हॉवर्ड लुटनिक, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और ट्रंप के दोस्त व शांति वार्ता दूत स्टीव विटकॉफ शामिल हुए। वहीं, पुतिन के साथ रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव मौजूद रहे।
Ad
Ad
Ad
बैठक का मुख्य एजेंडा यूक्रेन में तत्काल संघर्षविराम, सीमाओं को लेकर संभावित समझौता और भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था था।
Trump and putin

ट्रंप बोले- नाटो और जेलेंस्की से करेंगे बात

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बातचीत बेहद उपयोगी रही और कई मुद्दों पर प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, “जब तक कोई समझौता अंतिम नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं होता। मैं जल्द ही नाटो और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करूंगा और आज की चर्चा से उन्हें अवगत कराऊंगा।”
Ad
Ad
Trump
पुतिन ने ट्रंप को दिया रुस आने का न्यौता
प्रेस वार्ता के दौरान पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप सही हैं कि अगर वे पहले सत्ता में होते तो शायद युद्ध टल जाता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2022 में उन्होंने पूर्व अमेरिकी प्रशासन को चेताया था कि स्थिति को उस स्तर तक न ले जाया जाए जहां से वापसी संभव न हो। इस दौरान पुतिन ने ट्रंप को रूस आने का न्यौता भी दिया और कहा- “अगली बार मॉस्को में।” जिस पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि “मैं इसे होते देख सकता हूं।”
Ad
10 साल बाद अमेरिकी धरती पर पहुंचे पुतिन
गौरतलब है कि पुतिन 10 साल बाद अमेरिकी धरती पर पहुंचे हैं। अलास्का पहुंचने पर उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया। पुतिन के पहुंचने से पहले ही ट्रंप एयरफोर्स वन विमान में मौजूद थे और करीब 30 मिनट तक उनका इंतजार करते रहे। इसके बाद दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इस दौरान रेड कार्पेट के पास वर्दीधारी सैनिकों ने सलामी दी और आसमान में अमेरिकी लड़ाकू विमान B-2 और F-22 उड़ान भरते नजर आए।
2019 के बाद पहली बार आमने-सामने
यह 2019 के बाद ट्रंप और पुतिन की पहली आमने-सामने मुलाकात रही। यूक्रेन में लगातार बढ़ती हिंसा और तबाही के बीच इस मुलाकात को वैश्विक स्तर पर बड़ी उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अब भी संघर्षविराम और शांति प्रक्रिया को लेकर कोई अंतिम सहमति नहीं बन सकी है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB