Movie prime
Ad

ब्रिटेन में टूर्नामेंट के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में तीन भारतीय मूल के लोगों को सजा

अदालत ने बूटा सिंह, दमनजीत सिंह और राजविंदर तखर सिंह को दोषी पाया 

Ad

 
court
WhatsApp Group Join Now

Ad
पुलिस ने कोर्ट में बताया-पहले से योजना बनाकर हुई थी हिंसा

नई दिल्ली। ब्रिटेन के डर्बी शहर में 2023 में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान भड़की हिंसा के मामले में तीन भारतीय मूल के लोगों को सजा सुनाई गई है। डर्बी पुलिस के अनुसार, बूटा सिंह, दमनजीत सिंह और राजविंदर तखर सिंह को मुकदमे में दोषी पाए जाने के बाद 19 दिसंबर को डर्बी क्राउन कोर्ट ने सजा सुनाई है।

Ad
Ad
Ad

आपको बता देंं कि ब्रिटेन के डर्बी शहर में 20 अगस्त 2023 की शाम कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान दो विरोधी गुटों के बीच झड़प हुई थी। कहा जाता है कि यह झड़प पहले से योजना बनाकर हुई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो फुटेज जुटाए। फुटेज में बूटा सिंह को विरोधी गुट के सदस्यों का पीछा करते हुए देखा गया। फिर पुलिस ने दो दिन बाद उसकी कार रोकी और डिग्गी से दो धारदार हथियार बरामद किये। फुटेज में दमनजीत सिंह और राजविंदर तखर सिंह को भी हिंसा के दौरान बड़ा चाकू लिये देखा गया। इसके बाद तीनों भारतीय मूल के व्यक्तियों को गिरफ्तार कर हिंसा कर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में उन पर मुकदमा चलाया गया।

Ad

अदालत में सुनवाई के दौरान नवंबर में डर्बी क्राउन कोर्ट ने तीनों आरोपितों को दोषी पाया। बूटा सिंह पर हिंसा और अव्यवस्था फैलाने का आरोप है। हिंसा और अव्यवस्था फैलाने के साथ आपत्तिजनक हथियार रखने के आरोप में कोर्ट ने तीनों को 19 दिसम्बर को सजा सुनाई। बूटा सिंह को चार साल, दमनजीत सिंह को तीन साल और चार महीने तथा राजविंदर तखर सिंह को तीन साल और दस महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने कहा कि खेल देखने का दिन था लेकिन इस हिंसा के चलते वह दिन हिंसा और चोट का दिन बन गया। इस घटना और जांच का स्थानीय लोगों और मैच देखने आए दर्शकों पर बड़ा असर पड़ा। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा पहले से योजना बनाकर किया गया था और समूह ब्रंसविक स्ट्रीट डर्बी में पहले से जमा हुआ था। 

Ad
Ad