Movie prime
Ad

दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत-आग की भीषण लपटों से दहला एयरपोर्ट

करतब दिखाते समय तेजस अचानक हुआ नीचे, क्रैश के बाद काला धुआं और लपटें—एयरफोर्स ने पायलट की मौत की पुष्टि की, जांच के आदेश
 

Ad

 
Dubai
WhatsApp Group Join Now

Ad

दुबई। दुबई एयर शो 2025 के दौरान भारत में निर्मित स्वदेशी फाइटर जेट तेजस एक दुखद हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार दोपहर दुबई के अल मख्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेजस फाइटर जेट करतब दिखाते समय अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई।

Ad
Ad
Ad

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस अचानक नीचे की ओर आता है और फिर खुद को स्थिर नहीं कर पाता। कुछ ही सेकंड में तेज रफ्तार से जमीन से टकराते ही भीषण आग का गोला बन जाता है और आसमान काले धुएं से भर जाता है। वीडियो में पायलट के बाहर निकलने की कोई कोशिश दिखाई नहीं देती।

Ad

वायुसेना ने की पुष्टि-पायलट की मौत

भारतीय वायुसेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में तेजस के पायलट की मौत हो गई है।
वायुसेना ने कहा-“इस हादसे में हमारे पायलट की जान चली गई। अपनी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। घटना की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।”

Ad

दूसरी बार तेजस हादसे का शिकार

यह पहली बार नहीं है जब तेजस फाइटर जेट एक्सिडेंट का शिकार हुआ हो। इससे पहले 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में भी तेजस क्रैश हुआ था।
दुबई की घटना ने तेजस की ग्लोबल मार्केट में संभावनाओं पर भी असर डाला है, क्योंकि भारत इस स्वदेशी लड़ाकू विमान के निर्यात की दिशा में तेजी से काम कर रहा था। अमेरिका समेत कई देशों ने तेजस में रुचि दिखाई थी।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-तेजस अचानक नीचे गिरा

एयर शो देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि क्रैश से पहले तेजस लगभग एक मील तक नीचे की दिशा में फिसलता हुआ दिखा। फिर अचानक धरातल से टकराकर जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सायरन की आवाजें गूंजने लगीं और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की वजह क्या? जांच जारी

अब तक यह साफ नहीं है कि तेजस के क्रैश की वजह तकनीकी खराबी, पायलट एरर, या किसी बाहरी कारक से जुड़ी थी। अंतरराष्ट्रीय और भारतीय विशेषज्ञों की टीम क्रैश साइट से डेटा और मलबा इकट्ठा कर रही है। वायुसेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी रिपोर्ट ही असली कारण बताएगी।

तेजस-भारत की स्वदेशी ताकत

तेजस फाइटर जेट को हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। यह भारत का हल्का, फुर्तीला और आधुनिक तकनीकों से लैस मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है। दुबई एयर शो में तेजस का प्रदर्शन भारत की तकनीकी क्षमता और रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने का अहम हिस्सा था।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB