Movie prime

OPRATION SINDOOR: जैश और लश्कर के टॉप 5 कमांडर को इंडियन आर्मी ने मार गिराया, ​​मुदस्सर भी ढेर 

आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना और पाक अधिकृत पंजाब पुलिस के अधिकारी 
 

Ad

 
news photo
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

ऑपरेशन सिंदूर में जैश और लश्कर के शीर्ष 5 आतंकवादी कमांडर मारे गए, जिनमें मुदस्सर, यूसुफ अजहर और खालिद शामिल हैं। 

मारे गए आतंकियों में IC-814 अपहरण कांड से जुड़े और अफगान हथियार तस्कर भी शामिल थे।

नई दिल्ली,भदैनी मिरर।  पहलगाम हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार आतंकियों की बची-खुची जमीन भी वापस ले ली जायेगी, भारत के बार-बार चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान उकसावे की कार्रवाई करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करता रहा। ऑपरेशन सिंदूर (OPRATION SINDOOR) के तहत जब 7 मई को भारतीय सेना ने टारगेटेड और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की तो पाकिस्तान बिलबिला गया। पाक लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय और सेना के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ़ कहा था कि आखिर आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के सेना और उनके ताबूत पर पाकिस्तानी झंडे का क्या काम? अब रक्षा सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सैनिकों ने लश्कर और जैश के टॉप कमांडर ढेर कर दिए है। जिसकी एक सूची भी जारी की गई है। 

Ad

life line hospital
1) मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल। लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध। उसकी जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक नामित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। नमाज समारोह में पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी शामिल हुए।

Ad
Ad


2) हाफिज मुहम्मद जमील। जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध। वह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला है।


3) मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब। जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध। वह मौलाना मसूद अजहर का साला है। वह आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित था।

Ad


4) खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा। लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था और अफ़गानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। उसका अंतिम संस्कार फ़ैसलाबाद में हुआ और उसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फ़ैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।


5) मोहम्मद हसन खान। जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।

Navneeta

Ad

Ad