
नेपाल हिंसा : पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाने से लेकर प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफा तक जानें पूरी अपडेट


नेपाल में जेन जेड आंदोलन के चलते हालात पूरी तरह बिगड़ गए हैं। राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हिंसा, आगजनी और हमलों की घटनाओं ने सरकार को हिला कर रख दिया है। आइए एक नजर डालते है आज दिनभर नेपाल में प्रदर्शन से लेकर आगजनी तक की घटनाओं पर...
संसद और बड़े नेताओं पर हमला



प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आवास पर हमला कर आग लगा दी। पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर में आगजनी हुई, जिसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने पीटा। बाद में सेना ने उन्हें सुरक्षा में लिया। वित्त मंत्री विष्णु पौडेल पर भी काठमांडू में हमला हुआ। वायरल वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को उनके सीने पर लात मारते देखा जा सकता है।

पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
बढ़ती हिंसा के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद छोड़ दिया। सेना का हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया।
अब तक 22 मौतें, सैकड़ों घायल
हिंसा और झड़पों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा घायल हैं। काठमांडू के कोटेश्वर इलाके में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई।

जेलों से 2400 कैदी फरार
हिंसा के बीच जेलों पर भी हमला हुआ। नक्खू जेल से करीब 1500 कैदी भाग निकले। कास्की जेल से भी 900 कैदी फरार हो गए। सरकारी संस्थानों और मीडिया पर भी हमला प्रदर्शनकारियों ने कांतिपुर मीडिया ऑफिस, CIAA (भ्रष्टाचार निवारण आयोग) दफ्तर, और सुप्रीम कोर्ट परिसर में आग लगा दी। अदालतों और अटॉर्नी जनरल के ऑफिस की जरूरी केस फाइलें जला दी गईं।
सेना और नेताओं की अपील
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने युवाओं को बातचीत का प्रस्ताव दिया, हालांकि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। सेना ने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की। रबि लामिछाने, जो जेल से रिहा हुए हैं, ने भी प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने साफ कहा कि बातचीत तभी होगी जब संसद भंग कर दी जाए।

