Movie prime

मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, एनआईए करेगी पूछताछ, लंबी लड़ाई के बाद भारत को मिली सफलता

Ad

 
rana
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

दिल्ली, भदैनी मिरर। मुंबई हमले 26/11 के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा भारत आ गया है. उसे विशेष विभान से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली लेकर पहुंच गई है. वहीं, एनआईए के हेड क्वार्टर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एनआईए दफ्तर से पूछताछ के बाद उसे जज के सामने पेश कर तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. उसके सेल को कैमरे से लैस कर दिया गया है.

Ad


लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भारत को यह सफलता हाथ लगी है. तहव्वुर राणा और उसका साथी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की भारत लगातार कोशिश करता रहा है. हालांकि डेविड कोलमैन हेडली के मामले में कुछ खास सफलता तो नहीं मिली, लेकिन अमेरिका में वर्ष 2009 में गिरफ्तार दोनों पर आतंकवाद फैलाने से जुड़े कुछ और मामलों में चल रहा था. भारत की कोशिशों के बाद अमेरिका की निचली अदालत और सुप्रीम कोर्ट के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के दावों को मानते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी.

Ad

166 की गई थी जान


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमले ने पूरे देश को झंकझोर दिया था. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने की थी. आतंकी संगठन के करीब 10 आतंकियों ने समुद्र के रस्ते घुसकर खुली खेल खेला था. जिसमें 6 अमेरिकी नागरिकों और कुछ यहूदियों सहित 166 लोगों की जान गई थी.

Ad


अमेरिका से पाकिस्तान भागने की थी तैयारी

पाकिस्तानी सेना का पूर्व अफसर और मुंबई हमले का मास्टर माइंड डेविड हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका के शिकागो में स्थित ओहारे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अक्टूबर 2009 में पाकिस्तान भागने की कोशिश को नाकाम कर गिरफ्तार कर लिया गया.
इधर भारत में एनआईए ने हेडली और राणा को मुंबई हमले के साजिशकर्ता के तौर पर आरोपी बनाया. इस दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत केस रजिस्टर किया गया.


अमेरिका में सभी प्रयास विफल 

राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया तो राणा ने अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के चीज जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स को आवेदन देकर प्रत्यर्पण रोकने की मांग उठाई. 
अमेरिका सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने राणा की मांग को अस्वीकार कर दिया और प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया. प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होते ही एनआईए के अधिकारी प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका पहुंचे. राणा को सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष विमान से लेकर भारत आए है.

Navneeta

Ad

Ad