Movie prime
Ad

अलविदा मनमोहन सिंह: जाने कैसा रहा पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व पीएम का बचपन से लेकर राजनीति तक का सफर, इन कार्यों के लिए किए जाएंगे याद

Ad

 
अलविदा मनमोहन सिंह: जाने कैसा रहा पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व पीएम का बचपन से लेकर राजनीति तक का सफर, इन कार्यों के लिए किए जाएंगे याद
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

दिल्ली, भदैनी मिरर। पद्म विभूषण से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 26 दिसंबर 2024 की रात एम्स दिल्ली में रात्रि 9:51 बजे अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही सभी दल के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. वह देश के 2 बार के प्रधानमंत्री रहे. उनको देश में आर्थिक क्रांति का जनक कहा जाता है. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए. उनका जीवन संघर्षों से भरा था. राजनीतिक करियर बेदाग रही.

Ad

डॉक्टर मनमोहन सिंह को एक महान अर्थशास्त्री और विचारक के रुप में जाना जाएगा. 26 सितंबर 1932 में अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में जन्में मनमोहन सिंह की शुरुआती पढ़ाई पंजाब में ही हुई. मनमोहन सिंह के मां का निधन छोटे उम्र में ही हो गई थी. उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने की थी. जन्म के 12 साल तक उनके गांव में बिजली नहीं थी, उन्होंने लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की. 14 साल की उम्र में उनका विस्थापन पाकिस्तान से अमृतसर हुआ. वह छात्र जीवन में काफी शर्मीले रूप में पहचान थी. डॉ. सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन की परीक्षाएं पूरी कीं. यहां से वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यूके गए और जहां उन्होंने 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री हासिल की. वर्ष 1962 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डी. फिल की डिग्री भी मनमोहन सिंह ने हासिल की. उन्होंने अपने अपने कैरियर की शुरुआत प्रोफेसर के तौर पर की थी. वह वर्ष 1971 में वाणिज्य मंत्रालय के सलाहकार बने और अगले ही साल 1972 में वह मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए.

Ad
Ad

मनमोहन का सियासी सफर

मनमोहन सिंह वर्ष 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे. वह लगातार 5 बार राज्यसभा सांसद भी रहे. वह पहली बार 1991 में राज्यसभा सांसद बने. वर्ष 1998 से 2004 तक राज्यसभा में नेता विपक्ष भी रहे. मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली, उन्होंने 22 मई 2009 में दूसरी बार देश के पीएम बने. वह वर्ष 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

Ad

इन कार्यों के लिए किया जाएगा याद

1.मनमोहन सिंह ने वर्ष 1991 में आर्थिक नीति को उदार बनाया. उन्होंने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा.

  1. विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) अधिनियम 2005
    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) अधिनियम 2005 को 23 जून 2005 को भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी मिली.यह अधिनियम 10 फरवरी 2006 को विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) नियम 2006 के साथ लागू हुआ.
  2. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (NREGA) 2005 लागू की. जिस योजना के तहत साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार मिलना तय है.
  3. सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) कानून 2005 का पास होना. जो सरकारी काम की जानकारी के लिए लाया गया.
  4. वर्ष 2005 में अमेरिका से सिविल न्यूक्लियर समझौता एक बड़ा कदम था. जिसके लिए मनमोहन सिंह हमेशा याद किए जाएंगे.
  5. 1991 के उदारीकरण के बाद वर्ष 2006-07 में जीडीपी 10.08% पर पहुंच गई.
  6. सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार पहचान पत्र का लाना
  7. वर्ष 2008 में किसानों का ₹60 हजार करोड़ का ऋण माफ कर दिया गया।
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1872340722403488077
Ad

Ad