Movie prime
Ad

खबरनवीस की खबर : यूट्यूबर ज्योति पर कसता ही जा रहा जांच एजेंसियों का शिकंजा

दूसरों की खबर देते-देते खुद खबर बन गई ज्योति मल्होत्रा

Ad

 
Jyoti
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

हरियाणा पुलिस ने 17 मई को ज्योति को जासूसी के आरोप में किया था गिरफ्तार 

ज्योति की विदेश यात्राओं और उसकी आलीशान जीवनशैली के लिए कौन कर रहा फंडिंग 

हरियाणा पावर डिस्कॉम के रिटायर्ड अधिकारी हैं ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की विदेश यात्राओं और आलीशान जीवनशैली की फंडिंग पर सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान उसके बैंक खाते की जांच से कई खुलासे हुए हैं। जैसे-जैसे ज्योति के अवैध कनेक्शनों की परते खुलती जा रही हैं, उस पर शिकंजा कसता जा रहा है। आज उसके कारनामों की चर्चा है। यही ज्योति मल्होत्रा कभी दूसरों के लिए खबरें बनाती थी और आज वह खुद बड़ी खबर बन गई है।

Ad

गौरतलब है कि ज्योति को पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है और हरियाणा पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार किया था। इस यू-ट्यूबर की जांच में अब नया मोड़ यह आ गया है कि ज्योति की विदेश यात्राओं के दौरान उसकी आलीशान जीवनशैली के लिए फंडिंग कौन कर रहा था। इस दौरान किन-किन लोगों के जरिए उसके खाते में पैसे आते रहे हैं। केंद्रीय और हरियाणा पुलिस टीमों के अलावा खुफिया एजेंसियां उसके बैंक खातों, सोशल मीडिया से होने वाली कमाई और यात्राओं कि हिस्ट्री खंगाल रही है। लेकिन अबतक की जांच में ज्योति की आय और खर्चों में भारी अंतर ने एजेंसियों को चौंका दिया है।

Ad
Ad

ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर उसके 3.25 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। उसके यूट्यूब पर 487 वीडियो और इंस्टाग्राम पर 638 पोस्ट हैं। इसमें से अधिकतर वीडियो पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और भारत के कई शहरों की यात्राओं पर आधारित हैं। जांच एजेंसियों ने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से होने वाली कमाई का हिसाब लगाया तो पाया कि यह रकम इतनी नहीं है कि ज्योति लगातार विदेश यात्राएं और आलीशान होटलों में ठहरने का खर्च उठा सके। हिसार पुलिस के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति की आय से कहीं ज्यादा उसके खर्चे हैं। इसने नए संदेह को जन्म दिया है। इस दौरान कई बार पाकिस्तान की यात्रा और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से उसकी मुलाकात के वीडियो उसकी भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। 

Ad

जांच एजेंसियों ने ज्योति के परिवारवालों से पूछताछ की तो उनके बयान में भी झोल दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा हरियाणा पावर डिस्कॉम के रिटायर्ड अधिकारी हैं। हरीश मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने सिर्फ एक बार वैध वीजा के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी। इधर, पुलिस का कहना है कि ज्योति ने 2023 से 2025 के बीच कई बार पाकिस्तान का दौरा किया। उसने करतारपुर कॉरिडोर के जरिए भी यात्राएं की हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और अन्य आईएसआई एजेंटों से हुई। आपको यह भी बता दें कि इस दानिश को भारत ने 13 मई 2025 को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था। ज्योति ने पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से भी मुलाकात की। यहां तक कि मरियम को उसने भारत आने का न्योता दिया था। उसके डिवाइस, लैपटॉप और फोन की फोरेंसिक जांच में कई चौकानेवाली जानकारियां मिल रही हैं।

व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए संवेदनशील जानकारी भेजने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस को इसकी भी जानकारी मिली है कि उसकी हवाई यात्राओं और होटलों में ठहरने का खर्च वहन कौन कर रहा था। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का केरल कनेक्शन भी सामने आया है। गिरफ्तार कथित पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से जैसे-जैसे पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं तो साजिश की गहरी जड़ें और ज्यादा फैलती जा रही हैं। बता दें कि गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ज्योति मल्होत्रा केरल घूमने गई थी। कुछ महीने पहले ही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने कोच्चि और विशाखापट्टनम नौसेना बेस की जासूसी के आरोप में अभिलाष पी.ए. और उसके साथ दो लोगों को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया था। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक यह तीनों आरोपित एक बड़े जासूसी रैकेट का हिस्सा थे। यह भारतीय पोर्ट विशाखापत्तनम और कोच्चि की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान पहुंचाते थे।

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर यह पूरा जासूसी का रैकेट चल रहा था। केरल के अभिषेक पीए की गिरफ्तारी के बाद ज्योति की केरल यात्रा जांच एजेंसी के संदेह के घेरे में आ गई। जांच के दौरान ज्योति से पूछा गया कि वह केरल में किन-किन जगहों पर गई थी और किससे-किससे मिली थी। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी विशाखापट्टनम जासूसी कांड की जांच कर रही है। इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। साल 2021 में आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया था। फिर 2023 से नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी को विशाखापट्टनम जासूसी कांड और ज्योति मल्होत्रा केस में इन बिंदुओं पर सामानता मिली है।
 

Ad

Ad