Movie prime
Ad

Indonesia Road Accident: बस बैरियर से टकराकर पलटी, 16 यात्रियों की मौत

34 यात्रियों को लेकर जा रही बस कंक्रीट बैरियर से टकराई; 10 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, 18 घायल
 

Ad

 
Road accident
WhatsApp Group Join Now

Ad

डिजिटल डेस्क। इंडोनेशिया में सोमवार आधी रात हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब 34 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस तेज रफ्तार में कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई और पलट गई। हादसा इतना जोरदार था कि कई यात्री बस से बाहर गिर गए और कई लोग वाहन की बॉडी में फंस गए।

Ad
Ad
Ad

स्थानीय सर्च और रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि बस ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस सीधे बैरियर से जा टकराई। हादसे में मौके पर ही छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Ad

पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुई यह बस राजधानी जकार्ता (Jakarta) से प्राचीन शाही शहर योग्यकार्ता (Yogyakarta) की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल लगभग 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे, जहां बस अपने किनारे पर पलटी हुई मिली।

घटना स्थल के वीडियो फुटेज में दिखा कि पीली बस क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी, जबकि राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के कर्मचारियों, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा था।

Ad

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल 18 लोगों में पांच की हालत बेहद गंभीर है, जबकि 13 को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

  • हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
  • ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारणों की जांच जारी है।
  • बस के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगा रही है।
 

Ad