एक्शन में सरकार : गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से की बात, दे दिया यह निर्देश
हर स्तर पर भारत करेगी कार्रवाई, विपक्ष ने भी सरकार का साथ देने का किया है वादा




दिल्ली,भदैनी मिरर। पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर चोट कर रहा है। पीएम मोदी के कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। गृहमंत्री ने उनसे अपने-अपने राज्यों में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है।
बता दें, गुरूवार को ही पीएम मोदी ने मधुबनी (बिहार) से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।

घटना को लेकर गुरुवार की रात सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सुरक्षा में चूक की आवाज उठी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "जहां ये घटना घटी वो मेन रोड पर नहीं है. सभी पार्टी को बताया गया कि सबकुछ सही होते हुए भी एक चूक हुई है और इससे सभी दुखी हैं। हम पता लगाएंगे कि कहां चूक हुई. आगे ऐसी घटनाएं न हो उनके लिए प्रबंधन किया गया है।
वहीं, विपक्ष के नेताओं ने एक साथ बोला कि सरकार जो भी कदम उठाएगी उसमें सभी साथ देंगे।


