Movie prime

भगवान हर जगह है और… OYO के विज्ञापन से मचा हंगामा, मांगनी पड़ी माफी

Ad

Ad
 
भगवान हर जगह है और… OYO के विज्ञापन से मचा हंगामा, मांगनी पड़ी माफी
Ad

यूपी,भदैनी मिरर। एक समाचार पत्र में OYO के विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार हैसटैग #BoycottOYO ट्रेंड करने लगा है. OYO ने एक समाचार पत्र में लिखा कि 'भगवान हर जगह हैं और OYO भी" जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर विरोध शुरु हो गया. धार्मिक संगठनों ने इसे भगवान से तुलना करने वाला बताते हुए कानूनी-कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. सोशल मीडिया पर फूटे आमजन के आक्रोश को देखकर OYO ने माफी मंगाते हुए अपना उद्देश्य स्पष्ट किया है.

Ad
https://twitter.com/oyorooms/status/1892954529827823678

OYO की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि उनका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं, बल्कि धार्मिक पर्यटकों को बढ़ावा देना है. आगे लिखा गया कि देश की विविध आस्थाओं और मान्यताओं के प्रति मन में बहुत सम्मान है और भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं का जश्न मनाते हैं.

Ad

अनमैरिड कपल्स को होटल जाने से रोका

बता दें, OYO ने वर्ष 2025 में अपने नियमों में बदलाव करते हुए अविवाहित जोड़ों को अपने होटल जाने से रोका है. OYO ने इसकी शुरुआत मेरठ से की थी, जिसे धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू करने की बात कही थी. OYO ने स्पष्ट किया था कि किसी जोड़े को कमरा बुक करवाना है तो उसे अपने शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग में भी लागू की गई थी.
OYO ने यह भी स्पष्ट किया था कि यह नियम सिर्फ़ कपल्स के लिए है. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं या किसी और कारण से रूम बुक कर रहे हैं, तो आपको सर्टिफ़िकेट दिखाने की ज़रूरत नहीं होगी. बालिग कपल्स को कानूनन अधिकार है कि वे किसी होटल में ठहर सकें.

Ad
भगवान हर जगह है और… OYO के विज्ञापन से मचा हंगामा, मांगनी पड़ी माफी
Ad

Ad