‘Gen Z’ आंदोलन से 84.45 अरब की क्षति, 77 लोगों की मौत, बनाने में लगेंगे 34 अरब नेपाली रुपये
नेपाल की सरकारी समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
सिंह दरबार, प्रधानमंत्री कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन सहित कई जगह हुई थी आगजनी
नेपाल। नेपाल के ‘Gen Z मूवमेंट’ को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। एक सरकारी समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक आंदोलन से कुल 84.45 अरब नेपाली रुपए लगभग 586 मिलियन डॉलर की संपत्ति को क्षति हुई। जबकि 77 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।




गौरतलब है कि यह दो दिनी उग्र आंदोलन 8 और 9 सितंबर को हुआ था। इसके बाद केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटना पड़ा था। इसके बाद नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। जेन जी आंदोलन के दौरान हिंसा में सिंह दरबार परिसर, प्रधानमंत्री कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, नेताओं के निजी आवास और अन्य लोगों की इमारतों में तोड़फोड़, आगजनी की गई थी। नेपाल की अर्थव्यवस्था को सितंबर में जेन-जी युवाओं के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार-विरोधी हिंसक आंदोलन के कारण भारी नुकसान हुआ है। अंतरिम सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के बाद यह आंकड़े सामने आये हैं।

तीन महीने पहले शुरू हुए इन उग्र प्रदर्शनों में भारी जान-माल का नुकसान हुआ। 77 लोगों की जान गई और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए। अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक आधिकारिक समिति बनाई गई थी। उसने अनुमान लगाया है कि इन ढांचों को फिर से बनाने की लागत करीब 252 मिलियन डॉलर (करीब 34 अरब नेपाली रुपये) लागत आयेगी।

