पाकिस्तान में अचानक आई बाढ़, मुजफ्फराबाद में आपातकाल की स्थिति
पाकिस्तान ने बिना अधिकारिक सूचना के पानी छोड़ने का लगाया आरोप




पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में बढ़ी हैं तल्खियां
हट्टियन बाला में लगाना पड़ा जल आपातकाल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की कड़वाहट और तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि इस हमले में 20 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। हमले के बाद दोनों देशों की तरफ से कई तरह के ऐलान किये गये और एक-दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें से एक भारत सरकार द्वारा सिंधु नदी समझौता रद्द करने की घोषणा थी। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने एक रिपोर्ट पेश कर यह दावा किया है भारत ने जानबूझकर झेलम नदी का पानी पाकिस्तान में छोड़ दिया है। इससे पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में बाढ़ आ गई है और आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है।

प्रशासन को स्थिति को काबू में करने के लिए आपातकाल लगाना पड़ा
इसी के साथ पाकिस्तानी मीडिया भारत पर आरोपों की झड़ी लगाने में जुट गई है। कहा जा रहा है कि बिना अधिकारियों को सूचना दिए पाकिस्तान में झेलम नदी का पानी छोड़ा गया है। मुजफ्फराबाद में जलस्तर तेजी से बढ़ा और प्रशासन को स्थिति को काबू में करने के लिए आपातकाल लगाना पड़ा। मुजफ्फराबाद में जल स्तर अचानक इतनी तेजी से बढ़ा कि तुरंत प्रशासन को हट्टियन बाला में जल आपातकाल लगाना पड़ा। मस्जिदों से ऐलान करवा कर स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई कि वे घर या किसी सुरक्षित जगह चले जांय। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झेलम नदी का पानी उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले से होकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी में घुसा। इस इलाके में पानी भरने के बाद जल बढ़ता गया और पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद इलाके में पहुंच गया। फिलहाल भारत सरकार द्वारा इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कही थी जांच में सहयोग की बात
गौरतलब है कि आतंकी घटना के बाद पिछले दिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान देते हुए पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद लगाये गये आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा था कि वह किसी भी निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं और वह इसमें सहयोग करेंगे। शहबाज ने कहा था कि पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत द्वारा हम पर आरोप लगाना इस बात का उदाहरण है कि लगातार बिना सबूत के हमें निशाना बनाया जा रहा है। इस आरोप लगाने वाली नीति को खत्म करने की जरूरत है। एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए पाकिस्तान किसी भी तरह की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है।

मस्जिदों से किया गया एलान, लोगों को किया एलर्ट
हालात यह हैं कि मुजफ्फराबाद में अचानक बाढ़ को लेकर मस्जिद से ऐलान कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने हट्टियन बाला में जल आपातकाल लगा दिया है और मस्जिदों में ऐलान करते हुए स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई। पानी उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले से घुसा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी इलाके से होकर ऊपर उठ रहा है। पाकिस्तान के गुलाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुजफ्फराबाद और उसके साथ सटे इलाकों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी देते लोगों को नदी की धारा से दूर रहने की चेतावनी दी है।

