Movie prime
Ad

यमन में नाव हादसा: 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 74 लापता, 12 को बचाया गया

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने बताया—नाव में 154 इथियोपियाई प्रवासी सवार थे, अबयान प्रांत के तट पर पलटी

Ad

 
Boat
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
यमन (एजेंसी)। यमन के तटवर्ती जलक्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अफ्रीका से आए प्रवासियों से भरी एक नाव अबयान प्रांत के तट के पास पलट गई। संयुक्त राष्ट्र की प्रवासन एजेंसी (IOM) के अनुसार, इस हादसे में 68 प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग अब भी लापता हैं। केवल 12 प्रवासियों को जिंदा बचाया जा सका है।
IOM यमन के प्रमुख अब्दुसत्तोर एसोव ने बताया कि नाव में कुल 154 इथियोपियाई प्रवासी सवार थे। इनमें से 54 शव खानफर जिले के किनारे पर मिले, जबकि 14 शव एक अन्य स्थान से बरामद किए गए। सभी मृतकों को अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है।
स्थानीय अधिकारियों और राहत एजेंसियों ने लापता लोगों की तलाश के लिए खोज एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन समुद्र में ऊंची लहरें और खराब मौसम बचाव कार्य में बाधा बन रहे हैं।
Ad
Ad
यह हादसा अफ्रीका के हॉर्न ऑफ अफ्रीका से यमन होते हुए सऊदी अरब और खाड़ी देशों तक जाने वाले खतरनाक प्रवासी मार्ग पर होने वाली जोखिमपूर्ण यात्राओं को एक बार फिर उजागर करता है। तस्करी गिरोह अक्सर प्रवासियों को भीड़भरी और जर्जर नावों में खाड़ी के पार ले जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे आम हो जाते हैं।
Ad
Ad
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने एक बार फिर सुरक्षित प्रवासन मार्ग सुनिश्चित करने, मानव तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB