Movie prime
Ad

Bangladesh Unrest: युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में उभरा जनाक्रोश, हिंसा-आगजनी से बिगड़े हालात

ढाका में मीडिया दफ्तरों पर हमले, छात्रों का शाहबाग में धरना, भारत विरोधी प्रदर्शनों के बीच मोहम्मद यूनुस सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक का एलान किया। सुरक्षा बहाल करने को सेना-पुलिस सतर्क।
 

Ad

 
bangladesh unrest
WhatsApp Group Join Now

Ad

ढाका/डेस्क रिपोर्ट। बांग्लादेश में प्रसिद्ध युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका और कई अन्य शहरों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने मीडिया कार्यालयों पर हमले किए और भारत विरोधी नारे लगाए, जिसके बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हादी की मौत पर शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है।

Ad
Ad
Ad

हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा

बीते हफ्ते गोली लगने के बाद सिंगापुर में गंभीर अवस्था में भर्ती शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार देर रात निधन हो गया। इसके बाद से देशभर में विरोध की लहर दौड़ गई। ढाका में हजारों युवा सड़क पर उतर आए और ‘हादी को न्याय दो’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

Ad

ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन, शाहबाग की छात्र यूनियन और अन्य समूहों ने राजू मेमोरियल मूर्ति के पास धरना दिया, जहां पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैरिकेडिंग कर स्थिति नियंत्रित की।

मीडिया दफ्तरों पर हमले, पत्रकार फंसे

ढाका के करवान बाजार स्थित डेली स्टार अखबार के कार्यालय पर शुक्रवार रात भीड़ ने धावा बोल दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंदर फंसे 25 पत्रकारों को करीब चार घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया। इससे पहले प्रसिद्ध अखबार ‘प्रथम आलो’ के दफ्तर पर भी हमला किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की और दोनों संस्थानों पर भारत समर्थक होने का आरोप लगाया।

Ad

भारत विरोधी प्रदर्शनों में तनाव

राजशाही और खुलना में भारत विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों को भारतीय मिशनों की ओर बढ़ने से रोका। राजशाही में ‘भारतीय आधिपत्य विरोधी जुलाई 36 मंच’ और खुलना में ‘यूनिटी अगेंस्ट इंडियन हेजेमनी’ के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। हल्की झड़पें और नारेबाजी के बाद स्थिति नियंत्रित की गई।

इसके बाद भारत ने ढाका वीज़ा केंद्र खोलने की घोषणा की, लेकिन खुलना और राजशाही स्थित वीज़ा केंद्रों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया है।

सरकार का नियंत्रण प्रयास और बयान

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश के नाम संबोधन में हादी को लोकतांत्रिक संघर्ष की अग्रिम पंक्ति का योद्धा बताया और हत्या की जांच के लिए तेज कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि-“हादी पराजित तानाशाही शक्तियों के खिलाफ लड़ने वाली आवाज़ थे। डर और हिंसा प्रगति को नहीं रोक सकती।”

ढाका में तनाव, सुरक्षा कड़ी

राजधानी और आसपास के इलाकों में पुलिस, सेना और नौसेना के जवान तैनात किए गए हैं। कई जिलों में इंटरनेट गति धीमी कर दी गई है और रात में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनाई गई है।
 

Ad