
पाकिस्तान के क्वेटा में जबर्दस्त विस्फोट, 10 की मौत, कई घायल
जरघून रोड पर हुआ विस्फोट, आत्मघाती हमले की आशंका, बलूचिस्तान की राजधानी है क्वेटा



अस्पतालों में आपातकाल लागू, अफरतफरी का माहौल
नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ है। यह विस्फोट शहर के जरघून रोड पर हुआ। धमाके के तुरंत बाद इलाके में तीव्र गोलीबारी भी हुई, जिससे वहां का माहौल और भयावह हो गया। चारो तरफ अफरातफरी मच गई। इस जबर्दस्त विस्फोट में 10 लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की खबर है। क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि बम विस्फोट के चलते क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों आदि को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिये गये हैं। धमके के बाद अफरतफरी का माहौल है। चर्चा है कि आत्मघाती हमला किया गया है। यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें सुसाइ़ड बॉम्बर की भी मौत हो गई है।


पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार यह बम धमाका क्वेटा की जरगून रोड के पास हुआ। धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है। जबकि अन्य मीडिया रिपोर्ट में मौतों की संख्या इससे ज्यादा बताई जा रही है। 15 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को सिविल अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस मामले में बम धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है।

इसमें व्यस्त सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ। इसकी चपेट में सड़क पर मौजूद कई लोग आए हैं। यह एक आत्मघाती धमाका है। अपको बता दें कि पिछले चार सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। इसके बाद इस आत्मघाती हमले से लोग दहल गये हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। घटना की सूचना पर पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान इलाके में तैनात कर दिए गए और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया।


