वाराणसी। इंडिया फर्स्ट लाइफ ने सोमवार को शिवपुर में अपनी दूसरी पार्टनरशिप ऑफिस का भव्य शुभारंभ किया।
शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह ने फीता काटकर पार्टनरशिप ऑफिस का उद्घाटन किया। उन्होंने नई ऑफिस के खुलने पर क्षेत्र के विकास और जनता के लिए लाभदायक बताया।इंडिया फर्स्ट लाइफ के स्ट्रेटजी हेड शीलादित्य बासु, रीजनल हेड बृजेश पांडेय, एरिया हेड प्रतिभा अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का डायरी और साल देकर स्वागत किया गया।


इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की पार्टनरशिप ऑफिस प्रज्ञा इंश्योरेंस कंसल्टेंसी के निदेशक हेमंत दूबे ने कहा कि यह कार्यालय बीमा और वित्तीय सेवाओ को और सुलभ बनाकर क्षेत्रवासियों की जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल एवं बनारस बार के अध्यक्ष मंगलेश दुबे एवं सतीश तिवारी,पिंडरा एवं बड़ागाँव ब्लॉक प्रमुख रविशंकरसिंह,दीपक सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश पांडेय,थाना प्रभारी अतुल सिंह एवं उदयवीर सिंह सहित सैकडो की संख्या में अतिथि मौजूद रहे।
