Movie prime
Ad

लूट के मामले में वांछित इनामिया को चितईपुर पुलिस ने पकड़ा, चंदौली में भी दर्ज है मुकदमें…

Ad

 
लूट के मामले में वांछित इनामिया को चितईपुर पुलिस ने पकड़ा, चंदौली में भी दर्ज है मुकदमें…
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर पुलिस ने 20 हजार रूपये के इनामिया शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया है.  चंदौली के मुंगलसराय निवासी आरोपी हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल को रैपुरिया घाट गंदा नाला टिकरी से अरेस्ट किया गया. आरोपी 2015 से अपराधिक कृत्य कर रहा है.

चितईपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ही 10 जून को महामनापुरी कालोनी (सुसुवाही) निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह की सास का चेन छिन लिया था. घटना के बाद जांच में जुटी टीम ने मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी आरोपी की पहचान की है.

Ad
Ad

प्रभारी निरीक्षक चितईपुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल वर्ष 2015 से अपराध कर रहा है. इसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चैन स्नेचिंग वाहन चोरी एवं गैंगस्टर एक्ट आदि के मुकदमें थाना मुगलसराय, थाना अलीनगर जनपद चंदौली, थाना मुबारकपुर आजमगढ़, थाना चेतगंज, थाना भेलूपुर, थाना सारनाथ, थाना लंका, थाना चितईपुर वाराणसी में अभियोग पंजीकृत है.

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB