Home वाराणसी वाराणसी में थाने स्तर पर गठित क्राइम टीम भंग, पुलिस कमिश्नर ने दिया जोन स्तर पर मिनी एसओजी के गठन का आदेश…

वाराणसी में थाने स्तर पर गठित क्राइम टीम भंग, पुलिस कमिश्नर ने दिया जोन स्तर पर मिनी एसओजी के गठन का आदेश…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के थाने स्तर पर गठित क्राइम टीम को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भंग कर दिया है. पुलिस कमिश्नर का यह बड़ा एक्शन है. इसके पीछे क्राइम टीम का कामकाज प्रभावी न होना बताया गया है. थानों के सूत्र बताते थे कि यह केवल सिविल कपड़ों में क्षेत्र में घूमकर रुआब ऐंठते थे. अब पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को जोन स्तर पर मिनी एसओजी टीम गठित करने का आदेश दिया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी करेंगे मॉनिटरिंग

थाने स्तर से क्राइम टीम भंग होने के बाद थानों के क्राइम टीम में शामिल सिपाही और दरोगा अब डीसीपी दफ्तर के चक्कर काटने लगे है. वह जोन स्तर पर डीसीपी द्वारा गठित होने वाले मिनी एसओजी टीम में शामिल होने का जुगाड़ लगाने लगे है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मिनी एसओजी का काम चोरी और उचक्कागिरी के खुलासे का होगा. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर काशी और वरुणा जोन में मिनी एसओजी टीम का गठन कर दिया गया है. जबकि, गोमती जोन में टीम गठित की जा रही है. इनके कामकाज की मॉनिटरिंग डीसीपी करेंगे. वहीं, हत्या, लूट और डकैती का खुलासा करने की जिम्मेदारी पहले की ही तरह कमिश्नरेट स्तर पर गठित एसओजी की होगी.

Ad Image

सुगम यातायात की जिम्मेदारी भी अफसरों को

Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी में ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए प्रमुख प्रत्येक मार्गों की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारियों को दी जाएगी. जिन मार्गों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी वह स्थानीय थानों और ट्रैफिक पुलिस की मदद से जाम न लगने के साथ ही अतिक्रमण नहीं होने देंगे. काम में नगर निगम सहित अन्य विभागों की भी मदद ली जाएगी. पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस एक्शन प्लान का खाका खींच लिया गया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment