वाराणसी,भदैनी मिरर। विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अगुवा और यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर विवादों में है. ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में हनुमान जी महराज (Lord Hanuman Ji) को राजभर जाति का बता दिया. जिसके बाद पुरे प्रदेश में उनका विरोध हो रहा है. मंगलवार को वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी (Samajwadi Party Lohia Vahini) ने ओमप्रकाश राजभर का विरोध जताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाने जिला मुख्यालय पहुंचे.
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. हाथ में “ओम प्रकाश राजभर होश में आओ” नारे की तख्ती लेकर कहा कि भगवान को जाति में न बांटे. इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर को कहा कि ओछी राजनीति छोड़े और “पहले राष्ट और फिर कास्ट” की बात करें.
इस दौरान समाजवादी पार्टी लोठिया वाहिनी ने हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रारूप भी भरा. नाम-श्री बजरंगबली, पिता का नाम – वनराज केसरी, मां का नाम- अंजनी देवी, पता- संकटमोचन साकेत नगर थाना लंका वाराणसी व जाति- सर्व धर्म का फॉर्म भरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर ओपी राजभर के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध जताने वालों में मनोज यादव, गोलू, आशीष यादव बाबा, संदीप यादव लालू, सौरभ यादव बेटू, अरमान हाशमी, रतनलाल सोहबतिया, वीरेंद्र मौर्य, बबल यादव, राजीव कनौजिया, संतोष पहलवान और संजय यादव शामिल रहे.