Home वाराणसी वाराणसी में क्लिनिक संचालक से रंगदारी की मांग, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

वाराणसी में क्लिनिक संचालक से रंगदारी की मांग, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगदारी मांगने के मामले में वांछित महेंद्र यादव को रोहनिया थाना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर आरोपी को अखरी बाईपास से नुआंव जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया.

Ad Image
Ad Image

बच्छांव बाजार में क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर राजेश सिंह ने 16 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. 14 फरवरी को फिर से कॉल आया और धमकी दोहराई गई. 15 फरवरी को आरोपी ने उनके मित्र को भी धमकी दी. पुलिस ने जांच के बाद महेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. महेंद्र यादव ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने डॉक्टर राजेश सिंह और अनंत पटेल से 50 और 30 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस के डर से वह वाराणसी छोड़कर भागने की फिराक में था लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी महेंद्र यादव बेटावर, थाना रोहनिया का निवासी है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment