यूपी, भदैनी मिरर। प्रतापगढ़ से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. स्कूल जा रही प्राइवेट शिक्षिका को सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया है. प्रेमिका की गेहूं के खेत में दर्दनाक मौत हो गई है. घटना कोहड़ौर थाना के लौली गांव की बताई जा रही है. घटना में प्रेमी भी गंभीर रुप से झुलस गया है. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है.



जानकारी के अनुसार नीलू की शादी आगामी 2 मार्च को होनी थी. इस बात से एक तरफा प्रेम करने वाला सिरफिरा प्रेमी नाराज था. गुरुवार को जब शिक्षिका स्कूल जा रही थी तो प्रेमी ने रोक लिया. उसके बाद उसने जिंदा ही फूंक दिया. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. आरोपी सिरफिरे को अस्पताल भिजवाया. शव को कब्जे में लिया.

आरोपी रायबरेली एम्स रेफर

आरोपी सिरफिरा प्रेमी विकास यादव को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. जहां से हालत चिंताजनक होने से एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार विकास की शादी बीते नवंबर माह में हुई है. मौके से पुलिस को एक बोतल ज्वलनशील पदार्थ, आरोपी की मोटर साइकल और दोनों की मोबाइल मिली है.


