Home वाराणसी एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक में DM का आदेश- सभी सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराए, बैठक से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक में DM का आदेश- सभी सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराए, बैठक से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई. जिसमें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समस्त सरकारी भूमि को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित हो. कोई भी सरकारी या विभाग की जमीन कब्जे में नहीं रहनी चाहिए.

Ad Image
Ad Image

समीक्षा के दौरान नलकूप विभाग के कब्जे के चार चार प्रकरण जिस पर काफी समय से अतिक्रमण है, इस संबंध में कब्जा मुक्त हेतु समुचित प्रयास नहीं करने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशाषी अभियंता नलकूप के खिलाफ स्पष्टीकरण के निर्देश दिए. इसी प्रकार अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग भदोही प्रखंड, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गंगापुर, सहकारिता विभाग आदि की जमीनों पर अतिक्रमण नहीं हटने तथा इनके सक्षम अधिकारी द्वारा बैठक से गायब रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किए जाने के निर्देश दिए.

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित किया कि जिन विभागों की जमीन भू माफियाओं के कब्जे में है उनको अविलंब मुक्त कराए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने चिन्हित भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कहा कि अगली बैठक के पूर्व समस्त सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हो जाना चाहिए.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला जिला कृषि अधिकारी, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment