Home वाराणसी संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, दाह संस्कार करने जा रहा था परिवार, अचानक पहुंच गई पुलिस

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, दाह संस्कार करने जा रहा था परिवार, अचानक पहुंच गई पुलिस

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। सारनाथ के कृष्णा नगर कॉलोनी, पहाड़िया स्थित एक घर में अवसादग्रस्त महिला ने रसोई में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान 32 वर्षीय रागिनी जायसवाल के रूप में हुई है।

पति सुशांत जायसवाल ने रागिनी को फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत शव को नीचे उतारा। परिवारजन आनन-फानन में उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले गए, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने रागिनी को मृत घोषित कर दिया।

बीमारी से परेशान थी

रागिनी का मायका मुगलसराय की कूड़ा गली में है। 2019 में उसकी शादी सुशांत से हुई थी, जो अलईपुर में एक साड़ी की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं। मृतका के भाई राजा जायसवाल के अनुसार, रागिनी अक्सर बीमार रहती थी और उसे घबराहट की बीमारी थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय से अवसाद में थी।

दो बच्चों की मां थी रागिनी

रागिनी के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र चार और डेढ़ साल है। 20 नवंबर को वह अपने मायके गई थी और 4 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल लौटी थी।

ससुराल पक्ष शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच जारी है।





Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment