Home वाराणसी UP Weather Update: वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट! आने वाले दो दिनों में मौसम लेगा करवट, बढ़ेगी ठंड

UP Weather Update: वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट! आने वाले दो दिनों में मौसम लेगा करवट, बढ़ेगी ठंड

by Ankita Yadav
0 comments

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में स्थिरता बनी रहेगी। शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज पछुआ हवाएं चलीं। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जाएगी।

Ad Image
Ad Image

आज 26 जनवरी का मौसम

मौसम विभाग ने 26 जनवरी, यानी रविवार के लिए कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। लखनऊ सहित अन्य जिलों में शनिवार को दिन में अच्छी धूप निकली, जिससे तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि, देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी।

Ad Image

आने वाले दिनों में बदल सकता है मौसम

Ad Image

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इस विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तरी पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम में ठंड बनी रहेगी।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

धूप और तापमान

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज धूप निकलने की संभावना है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, सुबह और शाम में ठंड और कोहरा जारी रहेगा। तेज पछुआ हवाओं के कारण रात का तापमान गिर सकता है।

Ad Image
Ad Image

कोहरे को लेकर स्थिति

लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, और बरेली समेत कई जिलों में घने कोहरे और तेज ठंड का अनुमान है। अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार तेज रहेगी, जिससे दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात के पारे में गिरावट हो सकती है।

Ad Image

अयोध्या में सबसे कम तापमान

शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के बाद हवा की रफ्तार में कमी आएगी, जिससे दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ सकता है। फिलहाल, जनवरी में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment