Movie prime

भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें

Ad

Ad
 
भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मंगलवार तड़के एक बार फिर पुलिस की बंदूक गरजी. वरुणा जोन के मंडुवाडीह पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को लंगड़ा बना दिया है. जबकि साथ में रहा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.

भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें

जानकारी के अनुसार मंडुआडीह थाना क्षेत्र में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पहाड़ी गेट से थोड़ा आगे थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के पलटवार में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकाला.

Ad
भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1886629660223819965

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त गाजीपुर जनपद निवासी शातिर लुटेरे 25 हजार के इनामी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा है.मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है. मंडुआडीह में भी उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है और मंडुआडीह पुलिस उसकी विगत 2 वर्षों से तलाश में जुटी थी. मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे.

Ad
भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें
भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें
भोर में तड़तड़ाई पुलिस की गोली: लंगड़ा हुआ 25 हजार का इनामी लुटेरा, दर्ज से करीब 18 मुकदमें

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 099/2023 धारा 392,411,419,420,467,468,471 भा०द०वि० थाना मण्डुवाडीह कमि० वारा० ।
  2. मु0अ0सं0 100/2023 धारा 392,419,420,467,468,471 भा०द०वि० थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
  3. मु0अ0सं0 038/2025 धारा 109 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
  4. मु0अ0सं0 030/2023 धारा 379,411 भा०द०वि० थाना कोतवाली गाजीपुर।
  5. मु0अ0सं0 0140/18 धारा 401,41,411,413,414,419,420,467,468,471 भा0द०वि० थाना कोतवाली गाजीपुर।
  6. मु0अ0सं0 147/2023 धारा 411 आईपीस व 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  7. म0अ0सं0 201/2018 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  8. मु0अ0सं0 0249/2021 धारा 379,411,420,467,468 भा०द०वि० थाना कोतवाली गाजीपुर।
  9. मु0अ0सं0 0601/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  10. मु0अ0सं0 0837/2016धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  11. मु0अ0सं0 1891/2015 धारा 380,457 भा०८०वि० थाना कोतवाली गाजीपुर।
  12. मु0अ0सं0 2131/2015 धारा 380,457 भा०द०वि० थाना कोतवाली गाजीपुर।
  13. मु0अ0सं0 0811/2017 धारा 41,411 भा०द०वि० थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
  14. मु0अ0सं0 0812/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
  15. मु0अ0सं0 553/17 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
  16. मु0अ0सं0 235/21 धारा 394 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
  17. मु0अ0सं0 254/21 धारा 392 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
  18. मु0अ0सं0 263/21 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
  19. मु0अ0सं0 264/21 धारा 420,467,468 भा०द०वि० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
Ad

Ad