वाराणसी, भदैनी मिरर। आईएमएस बीएचयू को एम्स जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए 820 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर सहमति व्यक्त की है और इसकी औपचारिक घोषणा आगामी आम बजट में होने की संभावना है।


नई दिल्ली में बैठक
स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की मौजूदगी में सोमवार को नई दिल्ली में इस विषय पर बैठक आयोजित की गई। यह पहली बार है जब आईएमएस बीएचयू को इतने बड़े बजट का प्रावधान दिया जा रहा है। इस राशि का उपयोग इलाज, पैथोलॉजी, सर्जरी और अन्य चिकित्सा सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए किया जाएगा।

एमओयू और निरीक्षण

22 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास की उपस्थिति में नए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके बाद एम्स निदेशक ने बीएचयू का दौरा कर सुविधाओं का मूल्यांकन किया। अब इलाज, जांच, ओपीडी, आईसीयू और दवाओं जैसी सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है।



आईएमएस बीएचयू के निदेशक का बयान
आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में बीएचयू के कुलसचिव प्रो. अरुण ने भी हिस्सा लिया। बैठक में एम्स जैसी सुविधाओं को विकसित करने और इस बजट के उचित उपयोग की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

