वाराणसी। आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह डॉक्टर अनामिका सिंह की गवाही भी दर्ज नहीं हो पाई। अब मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। इस दौरान छात्रा का एक मित्र गवाही के लिए उपस्थित था, लेकिन हड़ताल के चलते उसका बयान भी नहीं लिया जा सका।
डॉक्टर अनामिका सिंह को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
मामले की सुनवाई कर रहे फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज कुलदीप सिंह ने अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह, डॉक्टर अनामिका सिंह को अगली तारीख पर गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
छात्रा ने अपने बयान में बताया था कि दुष्कर्म के बाद वह वहां से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बुलेट की आवाज से डरकर पास के एक प्रोफेसर के घर में शरण ली थी। प्रोफेसर ने उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस बयान की पुष्टि के लिए डॉक्टर अनामिका सिंह को तलब किया गया है।
गवाही के लिए छात्र ने जताई क्लास छूटने की चिंता
8 जनवरी की पेशी पर परीक्षा और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अनुपस्थित रहने वाला छात्रा का दोस्त सोमवार को कोर्ट में उपस्थित हुआ। हालांकि, बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण उसका बयान भी दर्ज नहीं किया जा सका।
छात्र ने मौखिक रूप से कोर्ट को बताया कि बार-बार पेशी पर आने से उसकी कक्षाएं छूट जाती हैं। उसने अनुरोध किया कि उसका बयान किसी उपयुक्त दिन दर्ज किया जाए।
कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी तय की
बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है। इस दिन डॉक्टर अनामिका सिंह को गवाही के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।