Home वाराणसी IIT-BHU दुष्कर्म मामला : बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट ने दी अगली तारीख

IIT-BHU दुष्कर्म मामला : बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट ने दी अगली तारीख

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह डॉक्टर अनामिका सिंह की गवाही भी दर्ज नहीं हो पाई। अब मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। इस दौरान छात्रा का एक मित्र गवाही के लिए उपस्थित था, लेकिन हड़ताल के चलते उसका बयान भी नहीं लिया जा सका।

Ad Image
Ad Image

डॉक्टर अनामिका सिंह को कोर्ट में पेश होने का निर्देश

मामले की सुनवाई कर रहे फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज कुलदीप सिंह ने अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह, डॉक्टर अनामिका सिंह को अगली तारीख पर गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

Ad Image
Ad Image

छात्रा ने अपने बयान में बताया था कि दुष्कर्म के बाद वह वहां से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बुलेट की आवाज से डरकर पास के एक प्रोफेसर के घर में शरण ली थी। प्रोफेसर ने उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस बयान की पुष्टि के लिए डॉक्टर अनामिका सिंह को तलब किया गया है।

Ad Image
Ad Image

गवाही के लिए छात्र ने जताई क्लास छूटने की चिंता

8 जनवरी की पेशी पर परीक्षा और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अनुपस्थित रहने वाला छात्रा का दोस्त सोमवार को कोर्ट में उपस्थित हुआ। हालांकि, बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण उसका बयान भी दर्ज नहीं किया जा सका।

Ad Image
Ad Image

छात्र ने मौखिक रूप से कोर्ट को बताया कि बार-बार पेशी पर आने से उसकी कक्षाएं छूट जाती हैं। उसने अनुरोध किया कि उसका बयान किसी उपयुक्त दिन दर्ज किया जाए।

Ad Image

कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी तय की

बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है। इस दिन डॉक्टर अनामिका सिंह को गवाही के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment