वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी महंत राजू दास के बयान की निंदा की है. शनिवार को वाराणसी के शिवपुर स्थित एक मैरेज लॉन पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के रक्षामंत्री और प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह पिछड़ों के बड़े नेता रहे है, उनके प्रति अशोभनीय टिपण्णी ठीक नहीं है.


प्रयागराज में कैबिनेट बैठक के बाद गाडी न मिलने पर नाराज ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि मंत्रियों को आने-जाने के लिए पांच गाड़ी लगी थी. चार गाड़ियां निकल चुकी थी और एक गाडी में लोग भर गए थे, मजाकिया लहजे में कहा कि राजभर नहीं जायेगा तो गाड़ी कैसे जाएगी.


प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक को लेकर कहा कि एनडीए कोई नया काम थोड़े न कर रही है. कुम्भ में कैबिनेट की पुरानी परम्परा है, कांग्रेस के बाद किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई. विरोधी का काम है विरोध करना हमारा काम है अपना काम करना. हम लोग प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की. प्रयागराज में जो जाम की समस्या है, यमुना और गंगा पर पुल बनाने की तैयारी है. गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो रहा है उसको बनारस होते हुए चंदौली-गाजीपुर तक लाने का प्रस्ताव पास हुआ.


