Home अपराध मेडिकल छात्र नितेश मिश्रा हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, वाराणसी पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी

मेडिकल छात्र नितेश मिश्रा हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, वाराणसी पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी/प्रयागराज। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नितेश मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने वाराणसी पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए अब तक की गई जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही, मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कर पुलिस आयुक्त से अनुपालन रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर 27 नवंबर को कोर्ट में जमा करने को कहा है।

Ad Image
Ad Image

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के शेषपुर अठगवा गांव निवासी नितेश मिश्रा वाराणसी के शुकुलपुर सुंदरपुर इलाके में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 12 जुलाई 2022 को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नितेश के चाचा रवींद्र मिश्रा की तहरीर पर आठ दिन बाद भेलूपुर थाने में 11 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Ad Image
Ad Image

रवींद्र मिश्रा का आरोप है कि तत्कालीन भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे ने आरोपियों के साथ मिलीभगत कर 18 दिन के भीतर फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामला बंद करने की कोशिश की। इस पर रवींद्र ने सीजेएम कोर्ट में प्रोटेस्ट दाखिल किया, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया और अग्रिम जांच का आदेश दिया। इसके बाद चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने भी पूर्व जांच की पुष्टि करते हुए फाइनल रिपोर्ट जमा कर दी। रवींद्र ने फिर से प्रोटेस्ट दाखिल किया, जिसके बाद न्यायालय ने पुनः फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर जांच का आदेश दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

असंतुष्ट होकर रवींद्र मिश्रा ने उच्च न्यायालय, इलाहाबाद का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद यह नोटिस जारी हुआ।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment