वाराणसी। सर्द रातों में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन ने नेक पहल की है. सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव के अनुसार सर्दियों का मौसम खासकर गरीब और बेसहारा लोगों के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करने वाला होता है. इसी उद्देश्य से उचित संसाधनों से वंचित गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करना फाउंडेशन का हमेशा से प्रयास रहा है.


समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में संस्था के सदस्यों डॉ प्रिय रंजन, डॉ अभिषेक सिंह, श्री राहुल राय, समाज सेवी बबलू बिंद ने काशी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुँचाए. कंबल वितरण अभियान के तहत लगभग 200 कंबल जरूरतमंदों में वितरित किए गए हैं, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. संस्था का प्रमुख उद्देश्य समाज में एकजुटता की भावना बढ़ाते हुए असहाय बच्चों एवं बुजुर्गों की मदद करना है.
